Numerologist 2025 : ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से आपकी स्वभाव और राशि का पता लगाया जाता है. वहीं, अंक शास्त्र में आपकी जन्म की तारीख से आप किस स्वभाव के व्यक्ति हैं इसका पता लगता है, जिसे मूलांक कहते हैं. आज हम आपको 7, 16 और 25 तारीख (numerlogy of 7,16 & 25 ) को जन्में लोगों की क्या खासियत होती है, इसके बारे में बता रहे हैं. दरअसल, न्यूमेरोलोजिस्ट नेहा ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें इस तारीख पर जन्मे लोगों के बारे में बताया है…
7, 16, 25 तारीख को जन्मे लोग की क्या है खासियत – What is special about people born on 7th, 16th and 25th?
- इस तारीख पर जन्में लोग बहुत अध्यात्मिक होते हैं. इस अंक के लोग दूसरों को बहुत जल्दी पहचान लेते हैं. इनके अंदर एक दिव्य शक्ति होती है. वहीं, इस अंक वाले लोगों का नेचर बहुत रहस्यमयी होता है. ये लोग अपनी मर्जी के मालिक होते हैं. ये अपने हिसाब से चीजें करते हैं.
- इस अंक वाले लोग ज्यादातर समय अकेले रहना पसंद करते हैं. इन लोगों के दिमाग में हमेशा कुछ न कुछ चलता रहता है. दिमाग शांत नहीं रहता है. वहीं, इस अंक वालों को घूमना-फिरना बहुत पसंद होता है. ये लोग दुनियादारी से ज्यादा मतलब नहीं रखते हैं. अपने में रहना भाता है.
- साथ ही ये लोग बहुत धार्मिक होते हैं. ये लोग किसी तरह का दिखावा करना पसंद नहीं करते हैं. इसके अलावा गलत बात को बर्दाश्त नहीं करते हैं बिना डरे अपनी बात रखते हैं. बहुत दयालु भी होते हैं.
- इस मूलांक वालों का ग्रह स्वामी केतु है. इस मूलांक के जातक रहस्यमयी माने जाते हैं. मूलांक 7 वाले लोग अपने परिवार के लिए बहुत लकी साबित होते हैं. अंक ज्योतिष के अनुसार इस मूलांक के लोग बचपन से ही पढ़ने में बहुत तेज होते हैं.